“युवाओ को हिसाब दो जवाब दो”

देहरादून–आज दिनांक 04/04/2019 को युवा कोंग्रेस राष्ट्रीय सचिव उत्तराखण्ड प्रभारी अंकुर वर्मा नें उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा की मोदी सरकार नें अपनें पाँच साल के कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं कीया जिससे जनता को राहत मिलती उल्टे मंहगायी बेरोजगारी अपनें चरम पर पंहुच गयी।

उन्होनें कहा मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला हो या जीएसटी का उसनें जनता की मुष्किलों को बढ़ाया है।उन्होनें कहा कि भाजपा के नेता मोदी के नाम पर जनता को गुमराह करनें की कोशिश कर रहे हैं। उन्होनें राज्य सरकार पर हमला करते हुये कहा की राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है राज्य के मंत्री ही कानून का मजाक बनाते दिख रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण प्रदेष के शिक्षा मंत्री द्वारा खनन माफियाओं के संरक्षण के लिये थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला है।

युथ कांग्रेस सोशल मीडिया राष्ट्रीय प्रभारी वैभव वालिया नें कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून आगमन उनसे युवाओं को पाँच साल का “युवाओ को हिसाब दो जवाब दो” के माध्यम से कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब श्री नरेन्द्र मोदी जी 2014 लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे।

तो उन्होनें युवाओं से वायदा किया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देनें का मोदी सरकार द्वारा वादा किया गया था, मगर बेरोजगारी की स्थिति यह है कि पिछले 45 साल के रिकाॅर्ड टूट चुके हैं व प्रति वर्श जी0एस0टी0 व नोट बन्दी से प्रत्येक वर्ष 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां छीनी जा चुकी हैं। आज शिक्षा कि स्थिति यह हो चुकि है कि शैक्षणिक संस्थानों में फिस में भारी वृद्धी हुयी है, व युवाओं के रोजगार के अवसर बन्द हुये हैं।

युवा कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी नें कहा मेक इन ईण्डिया श्री नरेन्द्र मोदी जी कि महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना रही है मगर इस योजना का फायदा कहाँ ? और किस वर्ग को हुआ? इसका आंकड़ा अभी तक सामनें नहीं आया है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी , प्रदेश महासचिव सोनू हसन, प्रदेश संयोजक शिवा वर्मा, महानगर संयोजक मोहित ग्रोवर, वसीम अहमद, राजेश भट्ट, आदित्य बिष्ट आदी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *