देहरादून : –सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष स्थान बना चुकी युवा संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटी फॉर ने राज्य में अपनी प्रदेश कार्यकारिणी 8 जिलों की कार्यकारिणी घोषित की। राष्ट्रपति द्वारा प्रदत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित।छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुकी है। पहले से ही देश के 24 राज्यों में 500 से ज्यादा युवा सामाजिक कार्यकर्ता व कलाकारों के साथ कार्य कर रही है। देहरादून के उत्तराखंड के चमोली ,गढ़वाल ,पौड़ी ,हरिद्वार को प्रमाण पत्र दिए गए है।नेपाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू जी ने सभी को संस्था में शामिल किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को पुष्प अर्पित कर उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर किया गया। सभागार में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए युवा उपस्थित रहे । लिखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने कहा कि आज की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है युवा हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर है ऐसा लगता है कि किसी राशि प्रेम जुनूनी हो चुके हैं।लेकिन यह जुनून 10 दिन तक ही सीमित रहता है कब तिरंगे के पीछे एकजुट होकर चलने वाला युवा धर्म जातियों के नाम पर दंगा, आगजनी व जाम लगाने वाली भीड़ का हिस्सा बन जाता है पता नहीं चलता है। देश की राष्ट्रीय उत्पन्न करने की आवश्यकता है और इसी के लिए देशभर के युवाओं को एकजुट करने का प्रयास कर रही है संस्था।
संस्था का लक्ष्य वर्ष 2020 तक देश के सभी 18 जिलों में केंद्र खोलना है। कार्यक्रम मे उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने सभ को सम्भोदित करते हुए संस्था को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम मे राजेश मालवीय , सुशील त्यागी , नीरज गुप्ता ,डॉक्टर शैलेंद्र कोशिक,रीता सूरी, डॉ मुकुल शर्मा, डॉक्टर संतोष कुमार, गणेश चंद्र, सरदार हर किशन, हर्ष चौहान, स्वर्ण सिंह चौहान , श्री रवी सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, नेहा जैन, नैशनल एसोसिएशन फोर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR), न्यू विजन समिति, दून एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट, संयुक्त नागरिक संगठन, दून सिख वेलफेयर सोसायटी, व्यू ऑफ न्यू विजन समिति , नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति, दून डिफरेंट ली टेबल ट्रस्ट, नवरात्रि 9 सेवा समिति, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, ग्रीनवुड स्कूल, गैलेक्सीयन इंटरनेशनल स्कूल आदि को उत्तराखंड गौरव अवार्ड से नवाजा गया।