देहरादून–आज श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इ0 का0 धर्मपुर देहरादून में दिनॉंक 30.03.2019 को वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ डॉ0 जी0एल0 भटट् एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं एकल गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया तथा विद्यालय गृह परीक्षा परिणाम घोषित हुए बताया कि परीक्षा परिणाम 98.7 प्रतिशत रहा प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक में र्स्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले भेैया बहिन रितिका, तमन्ना विष्ट, आंचल नकोटी रहे तथा बताया कि 01 अप्रैल 2019 से विद्यालय में च्संल ळतवनच से 9जी की कक्षाऐं पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम के साथ प्रारम्भ की जा रही है।
श्री सुरेन्द्र मित्तल मुख्य अतिथि द्वारा भैया-बहिनों को संस्कारवान एवं देश सेवा के लिए प्रेरित किया साथ ही वर्ष 2018 की इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल बोर्ड मैरिट में आने वाले छात्र ऋषभ पोस्ती एवं शिवानी नौटियाल ने क्रमशः राज्य में 23वॉं एवं 21वॉ स्थान, को सम्मानित किया गया।
विद्यालय से सेवा निवृत आचार्या श्रीमती संतोष शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय समरस्ता प्रमुख श्री लक्ष्मी प्रसाद जायस्वाल, कोषाध्यक्ष श्री विवेक शर्मा एवं प्रबन्ध समिति सदस्य श्री शशी देव आनन्द, श्रीमती विनोद उनियाल, श्री नीरज मित्तल, विजय जी, जी0एल0 भट्ट, पार्षद अनुप नौडियाल विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।