उत्तरकाशी 31 जनवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में दिव्याग मतदाताओं, 80 वर्ष व उससे से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं तथा कोविड 19 पॉजीटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट पेपर) के माध्यम से घर घर जाकर मतदान कराया जाना है। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कार्यक्रम त्रुटिरहित एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो इस उद्देश्य से जनपद में नियुक्त डाक मतपत्र कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तरकाशी स्थित जिला सभागार में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मास्टर ट्रेनर डॉ० भरत दत्त डौडियाल व डॉ० शिवानन्द पाठक द्वारा डाक मतपत्र कार्मिकों को डाक मतपत्र से मतदान कराये जाने की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डाक मतपत्र कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे डाक मतपत्र के माध्यम से होने वाले मतदान कार्यक्रम को त्रुटिरहित सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें जो भी गुर सिखाये गये है उनका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि मतदान कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रकार की एहतियात बरती जाय।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट डॉ० भरत दत्त डौडियाल ने बताया कि जनपद में नियुक्त डाक मतपत्र कार्मिकों की कुल 66 टीमें घर- घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष व उससे अधिक आयुवर्ग के मतदाताओं तथा कोविड 19 पॉजीटिव मत दाओं को मतदान करायेगी। जनपद की विधान सभा पुरोला के लिए 20, यमुनोत्री के लिए 21 एवं गंगोत्री के लिए 25 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें रवाना होगी! मतदान कार्मिक टीमें आगामी 4 फरवरी से अपने से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होगी।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान आदि उपस्थित थे!