देहरादून–19 मार्च 2019, देहरादून: वंडर इयर्स स्कूल आज दून वेल स्कूल में अपना 14वां वार्षिक दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक समर वैली डॉ अशोक वासु और निदेशक सन वैली पवन वासु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई जिसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
छात्रों द्वारा एक शानदार नृत्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया। उन्होंने ‘ऊँची है बिल्डिंग’ और ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ सहित कई गानों पर प्रस्तुति दी । स्कूल के बच्चों द्वारा एक योग प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत के महत्व और जंक फूड के नुकसान पर ज़ोर देते हुए कविताएं भी सुनाई।
मुख्य अतिथि डॉ अशोक वासु ने बच्चों द्वारा किये गए प्रदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर बोलते हुए, प्रिंसिपल वंडर इयर्स मोनिका विरमानी ने कहा, “वार्षिक दिवस छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करता है । कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। ”
उन्होंने आगे छात्रों को उनकी प्रतिभा को निखारने का आग्रह किया और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया।