देहरादून–विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत और इंतजार में लोग पलकें बिछाए हुए हैं। वाघा बॉर्डर पर हाथों में तिरंगा लिए लोगों का जोश देखते ही बन रहा है। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन आज वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटेंगे।
सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा। इसके अलावा अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हे रिसीव करने वाघा बार्डर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो बजे के बाद अभिनंदन वाघा बार्डर पहुंचेंगे। वाघा बार्डर पर लोगों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा जा रहा है। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत और इंतजार में लोग पलकें बिछाए हुए हैं।
सुबह 6 बजे से ही वाघा बार्डर पर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। खतरे को देखते हुए बाघा बॉर्डर इलाके में बीएसएफ की टीम ने काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। ढोल नगाड़ों के साथ लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं। बता दे बुधवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान मिग-21 के क्रैश होने के बाद पाकिस्तान के इलाके में चले गए थे।
विंग कमांडर को बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर लगातार अभिनंदन को रिहा करने का दबाव बनाया जा रहा था। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए लोगों को ये उम्मीद कम ही लग रही थी, कि पाकिस्तान इतनी जल्दी विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करेगा और वो भी सही सलामत, लेकिन पीएम मोदी की मेहनत रंग लाई और पाकिस्तान सिर्फ 30 घंटे के अंदर ही विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया।