विधानसभा वार होंगे बूथ समिति सम्मेलन…. विनय गोयल

देहरादून–भारतीय जनता पार्टी महानगर आने वाले दिनों में त्रिशक्ति सम्मेलन की तर्ज पर महानगर की समस्त बुथ समितियों का विधानसभा वार सम्मेलन करेगी जिसमें पार्टी के देश व प्रदेश नेतृत्व के भाग लेने की संभावना है।

महानगर कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण योजना बैठक में आज अध्यक्ष ने कहा की बूथ समिति सम्मेलन के साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग एवं प्रकल्प के पदाधिकारी महानगर के नागरिकों के साथ अनौपचारिक बैठकर करेंगे उपरोक्त बैठकों से वह समाज तथा अन्य राजनीतिक दलों के ऐसे कार्यकर्ता जो विवादास्पद नहीं है को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।

फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर तथा अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर भाजपा समर्थकों से भी संपर्क कर उनका एक सम्मेलन किया जाएगा जिसमें उनके पार्टी से जुड़ने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा टिहरी लोक सभा विस्तारक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने श्रमजीवी मान धन योजना के बारे में जिसे आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉन्च किया बताते हुए कहा कि 18 से 40 वर्ष का कोई भी व्यक्ति उपरोक्त योजना में सम्मिलित हो सकता है जिसे ₹55 महीना देना पड़ेगा और ₹55 सरकार देगी 60 वर्ष पूर्ण होने पर उसे ₹3000 महीना पेंशन प्राप्त होगी यदि किसी कारणवश ऐसे व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तो रुपए 6 लाख का बीमा क्लेम उसे मिलेगा।

भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बैठक में अधिक से अधिक लोगों को सोशल मीडिया द्वारा भाजपा से जोड़ने का प्रस्ताव किया।

बैठक को अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र बाल्मीकि युवा मोर्चा श्याम पंत महिला मोर्चा अध्यक्ष बृजलेश गुप्ता उपाध्यक्ष सीता राम भट्ट ने भी संबोधित किया।

बैठक में रितु अग्रवाल ,सरोज ,बबीता सहोत्रा ,रमेश चंद्र गौड़ ,हरीश डोरा ,आदित्य चौहान ,राजेश राजोरिया, विनोद रागढ़ ,रणजीत भंडारी, आनंद प्रकाश नौटियाल, दिनेश कथूरिया, अरुण चौहान ,प्रभात कुमार ,करुण दत्ता, अनुराग भाटिया ,परम दत्ता ,विपिन चंचल ,संजय गुप्ता, पवन चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *