जो भी आये धाम पर निराश न जाए कोई,* इसी धेय पर उत्तराखण्ड पुलिस लगातार कार्य कर रही है, चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस हर सम्भव मदद कर रही है। ताकि अपनी यात्रा के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो। ऐसा ही मामला आज यमुनोत्री धाम का है जब एक *उत्तरप्रदेश निवासी महिला श्रद्धालु* का बैग जानकीचट्टी में कहीं गुम हो जाता है जिसमे *करीब 41000 रु0 और कुछ जेवरात* रहते है, वह परेशान होकर जब पुलिस के पास आती है तो वहां नियुक्त *उत्तराखण्ड पुलिस के जवान उ0नि0 भगतदास, कानि0 सब्बल सिंह एवं कानि0 संजय* उन्हें सांत्वना देते हुए उनकी मदद के लिए आगे बढ़ते है। खोजबीन एवं पूछताछ करने पर काफी देर बाद जब पुलिस को उनका बैग रुपये और जेवरात के साथ मिलता है तो वह उन्हें सूचित कर बैग को *41000 रु0 की नगदी व जेवरात* के साथ सुरक्षित उनके सुपुर्द करते है, अपना खोया बैग वापस मिलने पर श्रद्धालु के चेहरे की मुस्कान वापस आ जाती है, और वह दिल से *पुलिस जवानों का आभार प्रकट कर उत्तराखंड पुलिस की सराहना* करते है।