यूथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी द्वारा पीएम आगमन पर विरोधात्मक रूप से मुख्य मुद्दे “मैं भी बेरोजगार” पर रखी अपनी बात

देहरादून-आज दिनांक 27/03/2019 को यूथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया जो कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखण्ड आगमन पर विरोधात्मक रूप से मुख्य मुद्दे “मैं भी बेरोजगार” पर अपनी बात रखी।

मुख्य प्रवक्ता नें कहा कि जो वादे श्री नरेन्द्र मोदी नें 2014 लोकसभा चुनाव व 2017 विधानसभा चुनाव में देष व प्रदेष के युवाओं के साथ किये थे वो मात्र एक जुमला बनकर रह गये हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रत्येक वर्श 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देनें की बात कही गयी थी, मगर बेरोजगारी के आंकड़े यह है कि पिछले 45 साल के रिकाॅर्ड टूट चुके हैं व प्रति वर्श जी0एस0टी0 व नोट बन्दी से 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां छीन चुकि हैं व उत्तराखण्ड जैसे राज्य में लघु उद्योग व कुटिर उद्योग को भारी नुकसान हुआ है, प्रदेष में युवाओं के स्वरोजगार व रोजगार के अवसर छीने गये हैं जिसमे स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी बड़ी योजनायें मात्र एक जुमला बन कर रह गयी हैं।

2017 विधानसभा चुनाव में फिर श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कई जुमलों की बरसात हुयी पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी व पलायन पर चुनाव में गंभीरता व प्रमुखता से बात हुयी और जिसमें प्रदेष के युवाओं को लुभावने वादे व बेहतर भविश्य के वादे किये गये और कहा गया कि अगर प्रदेष में डबल ईंजन की सरकार बनती है तो युवाओ के लिये रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे, व पहाड का पानी व पहाड़ की जवानी दोनों को पहाड़ के काम लायेंगे और पहाड़ के पलायन को भी रोका जायेगा मगर ये भी फिर एक बार उत्तराखण्ड के युवाओं के लिये चुनावी जुमला बन कर रह गये,

और जो डबल ईंजन की सरकार युवाओं ने केन्द्र और राज्य में चुनी थी वो पूरी तरह विफल रही व केन्द्र की भाजपा सरकार के नेताओं द्वारा पकोड़े बेचना व चाय बेचनें को भी रोजगार बताया जा रहा है जिसमें षिक्षित युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है तथा षिक्षित युवाओं को पकोड़े तलनें व चाय बेचनें पर मजबूर किया जा हा है।
मुख्य प्रवक्ता श्री विकास नेगी नें कहा कि प्रदेष में “मै भी बेरोजगार” मुहिम को बेरोजगार युवाओं व यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जायेगा।

मुख्य प्रवक्ता श्री विकास नेगी नें कहा कि मा0 राश्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा युवाओं को आष्वासन दिया है कि अगर केन्द्र में कांग्रेस सरकार अती है तो
युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर खोले जायेंगे व प्रति व्यक्ति सालाना 72000/- रूपये निम्न आय वाले गरीब परिवारों को दिये जायेंगे।

युवा कांग्रेस प्रदेष महासचिव श्री सोनू हसन नें कहा कि युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड प्रदेष अध्यक्ष श्री विक्रम रावत के नेतृत्व में मोदी जी के उत्तराखण्ड आगमन पर युवा कांग्रेस द्वारा कड़ा विरोध प्रत्येक जिले में किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी, प्रदेष महासचिव सोनू हसन, उपाध्यक्ष रौबिन त्यागी, प्रदेष संयोजक लिगल षिवा वर्मा, महानगर संयोजक मोहित ग्रोवर, विनित प्रसाद भट्ट, वसीम अहमद, राजेष भट्ट, हिमांषु रावत, आदित्य बिश्ट, गौरव शर्मा, सिद्धाथ वर्मा, नयन सती, नितिष मौर्या आदी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *