केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कोरोना वैक्सीन की खराबी पर उठाए सवाल

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में 11.5 लाख कोविड वैक्सीन की बर्बादी पर अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शेखावत ने कहा कि जितनी वैक्सीन राज्य में खराब हुई हैं, उनसे तो 10 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सकता था। उन्होंने गहलोत सरकार पर ग्लोबल टेंडर के नाम पर सस्ती लोकप्रियता के लिए शिगूफा छोड़ने का आरोप भी लगाया।

जोधपुर सांसद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सबसे पहले राजस्थान के मुखिया ने आगे बढ़कर कहा था कि हमें अनुमति दें, हम 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन स्वयं लगा लेंगे। फिर ग्लोबल टेंडर का नाटक किया। जब इसमें सफल नहीं हुए तो केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, जबकि राज्य में कूड़े में वैक्सीन मिले हैं। केरल का उदाहरण देते हुए शेखावत ने कहा कि इस राज्य ने वैक्सीनेशन में अच्छा काम किया है। यहां बेहद कम डोज बर्बाद हुई हैं। राजस्थान को इनसे सीखने की जरूरत है।

वैक्सीन की उपलब्धता के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रोटोकॉल तय किया है। पूरा रोडमैप तैयार है। वैक्सीन देने में भेदभाव के आरोपों को नकारते हुए शेखावत ने कहा कि जनसंख्या और प्रदर्शन के अनुसार राज्यों को वैक्सीन दी जा रही है। बाहर की कंपनियों को भी देश में वैक्सीन बनाने की अनुमति दी गई है। जैसे-जैसे वैक्सीन का उत्पादन बढ़ेगा, वैक्सीनेशन की चुनौती खत्म हो जाएगी। अगस्त तक 30 करोड़ वैक्सीन और उपलब्ध होंगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि दिसंबर यानी आठ महीने में देश के प्रत्येक नागरिक का वैक्सीन करा लिया जाएगा।

विपक्ष पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा कि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश भारत है। 21 करोड़ वैक्सीन डोज हमारे यहां लग चुकी हैं। उन्होंने पूछा कि 135 आबादी को कौन सा देश इतनी कम अवधि में वैक्सीन लगा सकता है।

वेंटिलेटर राजस्थान में ही खराब क्यों

खराब वेंटिलेटर्स के सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने राज्यों से पूछा था कि कहां कितने वेंटिलेटर बेड्स हैं। कितने बेड्स की जरूरत है। उसी के बाद पीएम केयर से 70 हजार वेंटिलेटर्स राज्यों को दिए गए, जिनमें से 1900 वेंटिलेटर राजस्थान को मिले। मीडिया ने स्वयं दिखाया है कि कैसे वेंटिलेटर्स की राज्य में बेकद्री हुई। बाथरूम में वेंटिलेटर मिले। उन्होंने कहा कि बाकी राज्य में जो वेंटिलेटर्स सही चले, वो यहां कैसे खराब हो गए। सच्चाई तो यह है कि भरतपुर में सरकार ने स्वयं प्राइवेट हॉस्पिटल्स को वेंटिलेटर किराए पर दे दिए। शेखावत ने कहा कि वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी की तकनीकी टीम ने जब जांच की तो पता चला कि ऑक्सीजन की लाइन ठीक नहीं थी तो कहीं फिटिंग ही ठीक नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि केवल पीएम केयर पर सवाल उठाने और अपनी विफलता को छुपाने के लिए ऐसा किया गया। अब तो सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि हमें जबर्दस्ती वेंटिलेटर्स दिए गए हैं।

देश से माफी मांगे राहुल गांधी और कांग्रेस नेता

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वैक्सीन को लेकर दूरदर्शिता दिखाई। पिछले साल अप्रैल में जब देश में चंद हजार केस ही थे, तब वैक्सीन डेवलपमेंट की दिशा में देश को आगे बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, कैप्टन अरमिंदर सिंह समेत दूसरे कांग्रेसी नेता हमारे वैज्ञानिकों की बनाई वैक्सीन पर सवाल उठाते रहे। इन नेताओं को अपने कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *