यातायात निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार यातायात संचालन में जनसहभागिता बढ़ाने और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस का सहयोग करने के लिए ट्रैफिक वालेंटियर्स नियुक्त किये गए है। वालंटियर द्वारा *चारधाम यात्रा के दौरान आज दिनांक 06.05.2022 को जनपद उत्तरकाशी में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग किया गया, सभी ट्रैफिक वॉलिंटियर द्वारा कर्मठता एवं लगन शीलता से ड्यूटी की गई। आमजन व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बंध में जागरूक* किया गया। *यातायात निरीक्षक, राजेन्द्र नाथ* द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात के सुगम व सुरक्षित संचालन तथा यातायात व्यवस्था में पुलिस के साथ आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से वालंटियर्स की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में यात्रा रूट पर वालंटियर्स की विभिन्न चौराहों व हाईवे आदि पर भी ड्यूटी लगाई गयी है। सभी वालंटियर को उनके ड्यूटी प्वाइंट बता दिए गए हैं । यातायात व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने में सभी बहुत अच्छे से काम कर रहे है।