उत्तरकाशी 31 जनवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में नियुक्त मतदान कार्मिकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत तीसरे दिवस का प्रशिक्षण उत्तरकाशी स्थित कलक्ट्रेट के ऑडीटोरियम एवं पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिको को मतदान दिवस से एक दिन पूर्व की एवं मतदान दिवस की तैयारियों एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह ने मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान कार्यक्रम तभी त्रुटिरहित सम्पन्न होगा जब बूथ पर तैनात सभी मतदान कार्मिक टीम भावना से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान कार्यक्रम के दौरान पीठासीन अधिकारी को अधिक सतर्क एवं जागरुक रहकर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि पीठासीन अधिकारी पोलिंग स्टेशन का सम्पूर्ण प्रभारी होता है।
सहायक कार्मिक नोडल अधिकारी मदन मोहन डोभाल ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत तीसरे दिवस 512 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण नियत था जिसमें से 23 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोहन सिंह, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान आदि उपस्थित