भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के द्वारा दिनॉक 19-07-2021 को ग्राम माण्डों एवं कंकराडी में बादल फटने से हुई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित प्रभावितों की जन-धन की स्थिति की जानकारी लेने रेडक्रास की टीम दोनों प्रभावित गाँवों में पहले दिन ही मौके पर पहुँच गयी थी।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेश के अनुपालन में प्रथम दिन ही प्रभावित गाँवों हेतु टेंट रेडक्रास द्वारा प्रशासन को उपलब्ध करवा दिये गये थे।
दिनांक 21 जुलाई, 2021 को भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के द्वारा आपदा प्रभावित गाँवों माण्डों एवं कंकराडी में प्रभावित परिवारों को किचन सैट, त्रिपाल, साबुन आदि राहत सामाग्री प्रदान की गई।
पहले दिन से ही इस कार्य में भारतीय रेडक्रास समिति उत्तरकाशी के चेयरमैन अजय पुरी, वाईस चेयरमैन माधव जोशी, सचिव शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, कार्यकारिणी के सदस्य श्री नागेन्द्र दत्त थपलियाल, श्री उमेश प्रसाद बहुगुणा,श्री प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष ‘, ले लेक्चरर जुगल किशोर भट्ट, सर्व इंस्ट्रक्टर सुशील बनूणी, आदेश नौटियाल, सुशील डिमरी,नागेश नौटियाल एफ0एम0आर0 नवीन रावत, खुशपाल, आकाश भट्ट, अक्षत बधाणी तथा प्रज्ञा जोशी, मुक्ता गौड ,साधना जोशी आदि स्वयंसेवक सेवायें दे रहे हैं।