राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में कौशल किशोर शुक्ला मा० जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के निर्देशों के क्रमों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज ब्लॉक सभागार कक्ष चिन्यालीसौड़ में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान द्वारा आम जनमानस को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों, नालसा एवं सालसा द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं,एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं शिविर में उप जिलाधिकारी डुण्डा मीनाक्षी पटवाल द्वारा भी राजस्व विभाग से संबंधित विषय पर जानकारी दी गयी l उन्होंने शिविर में आये फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा जरूरतमंद जनता के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया
शिविर में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने अपने- अपने विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनमानस को विस्तारपूर्वक प्रदान की l