दिनांक 13–12–2021 को आदरणीय जिलाधिकारी महोदय जी द्वारा *विभागीय योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने एवं प्रचार-प्रसार* के उद्देश्य से दिये गये निर्देशों के क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी भटवाडी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जनपद उत्तरकाशी के निर्दशानुसार विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा प्रचार प्रसार-के उद्देश्य से परियोजना कार्यालय की सुपरवाईजर तथा वन स्टॉप सेन्टर के कर्मचारियों द्वारा
*ग्राम- पंचायत रैथल* में सम्मानित ग्राम प्रधान श्रीमति सुशीला राणा जी की अध्यक्षता में विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामवासियों को जानकारी देने हेतु ग्राम रैथल स्थान – मॉ जगदम्बा /पंचायत स्थल परिसर पर *शिविर का आयोजन किया गया*।
शिविर का शुभारंभ करते हुए बाल विकास परियोजना भटवाडी की *सुपरवाईजर अर्जुना चौहान* द्वारा
सम्मानित ग्राम प्रधान जी तथा उपस्थिति समस्त ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए *विभागीय योजनाओं यथा- मातृ बंदना योजना, महालक्ष्मी किट योजना, टेक होम राशन/पुष्टाहार योजना, नंदा गौरा योजना तथा मुख्यमंत्री बात्सल्य योजना* से संबंधित विस्तृत जानकारी ग्राम वासियों को दी गई तथा सभी से अनुरोध किया गया है कि पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें विभाग यथासंभव सहयोग करेगा। बाल विकास विभाग से संबंधित यदि किसी की कोई समस्या या प्रेक्षा हो अवश्य बतायें परियोजना कार्यालय/विभाग संबंधित समस्या के निराकरण हेतु सदैव तत्पर है।
शिविर स्थल पर महिला सशक्तीकरण एंव बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित वन स्टॉप सेन्टर उत्तरकाशी से श्रीमति पमिता थपलियाल जी द्वारा समस्त ग्रामीणों को उनके द्वारा संचालित योजना-
घरेलू हिसाँ / दहेज उत्पीड़न / गुड टच बैड टच/ और किसी भी प्रकार की सामाजिक / असामाजिक तरीके से कोई गलत बात कहता है या कहती है तो कानूनी सलाह हेतु चौबीसो घन्टे वन स्टॉफ सेन्टर मे निःशुल्क सुविधा की विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित पम्पलैन्ट/जानकारी पत्र आदि भी वितरण किये गये ।
शिविर के अंत में सुपरवाईजर अर्जुना चौहान द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शिविर में पमिता थपलियाल, रीना पंवार, मोनिका बिष्ट, राहुल पंवार (सभी वन स्टॉप सेंटर कार्मिक) तथा श्री मुकेश रतूडी, सुधांशु रतूडी, प्रेम सिह, बचेन्द्री राणा आंगनबाड़ी सहायिका, मधुबाला राणा,आंगनबाड़ी सहायिका, चन्द्री देवी, बंदना, लक्ष्मी, सोना, प्रकाशी, अंकिता, किरन, प्रकाशी, कुशल, सतीश, आदि ने प्रतिभाग किया।