देहरादून–टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह ने आज भाजपा महानगर कार्यालय देहरादून पर आचार्य रमेश सती द्वारा मंत्रोच्चारण और कार्यकर्ताओं के जोशीले नारों के बीच अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यालय उद्घाटन के पश्चात हुई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पिछली बार भाजपा को प्राप्त 55% मतों को बढ़ाकर 57% करने की बात कही जिससे प्रदेश की पांचों लोकसभा जीतकर पूरे देश में एक संदेश जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े चुनाव विचारधारा और राष्ट्रवाद व विकास पर होने चाहिए परंतु कांग्रेस इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने चाहती है याद होगा कि पुलवामा की घटना के बाद इस के एक नेता जो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था और आज इनके ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस जो आज है के अवसर पर कहा है की पुलवामा की घटना में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत नहीं थी।
कांग्रेस विनाश काले विपरीत बुद्धि की नीति पर चल रही है जिसका जवाब उत्तराखंड के नौजवान और यहां की जनता देवभूमि से पांचों भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों को जिता कर देगी।
श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी के लिए तू तड़ाक की भाषा का प्रयोग करते हैं और जिन्होंने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है पर भाजपा मुद्दों से नहीं भटकेगी और हमारे कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
कांग्रेस के 55 साल बनाम प्रधानमंत्री मोदी के 55 महीनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 55 महीनों में गरीबों के लिए रिकॉर्ड काम किए हैं जन धन योजना से आरंभ हुआ कार्य जिससे पहले केवल 50% लोगों के बैंक खाते थे अब 100% लोगों के बैंक खाते हैं मोदी सरकार ने लीकेज बंद की है पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कहा करते थे कि हम यहां से ₹1 चलाते हैं गरीब तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं पर मोदी सरकार में पूरा का पूरा रुपया गरीबों के बैंक खाते में जा रहा है।
कांग्रेस के 55 सालों में 2500000 आवास बन पाए जबकि मोदी के 55 महीनों में 12000000 आवास बन चुके हैं।
मनमोहन सरकार के समय महंगाई दर 10 पॉइंट 2 प्रतिशत थी जबकि मोदी सरकार के सुशासन का परिणाम है कि महंगाई दर आज 4 पॉइंट 66 प्रतिशत है साथ ही देश में गरीबों के लिए राशन पानी आवास के साथ ही मोदी सरकार ने 10 करोड़ शौचालय बनवा दिए है।
टिहरी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का नामांकन केवल मेरा नहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोदी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और यहां उपस्थित एक-एक कार्यकर्ता का है।
यहां उपस्थित एक-एक कार्यकर्ता मेरे महिला और मां होने के कारण मेरे परिवार का सदस्य है और यह चुनाव मैं नहीं टिहरी लोकसभा क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा है वही वास्तव में प्रत्याशी है और जीत का हकदार भी।
सभा को मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक हरबंस कपूर मुन्ना सिंह चौहान सहदेव सिंह पुंडीर विनोद चमोली उमेश शर्मा काऊ गणेश जोशी केदार सिंह रावत गोपाल रावत शक्ति शाह विजय सिंह पवार धन सिंह नेगी भाजपा देहरादून ग्रामीण अध्यक्ष सहदेव सिंह पुंडीर महानगर अध्यक्ष विनय गोयल उत्तरकाशी अध्यक्ष श्याम डोभाल टिहरी अध्यक्ष संजय नेगी उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन, सह प्रभारी बलजीत सोनी, सादाब शम्स ,महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ,दायित्व धारी श्री ज्ञान सिंह नेगी ,श्री महावीर सिंह रामगढ़, श्री रविंद्र कटारिया ,श्री जितेंद्र रावत मोनी, महानगर भाजपा उपाध्यक्ष सीता राम भट्ट ,हरीश डोरा ,महामंत्री आदित्य चौहान, पार्षद श्रीमती अमिता सिंह, श्रीमती सुशीला रावत ,श्री विशाल कुमार, श्री मनोज जाटव, श्री संतोख नागपाल ,श्री घनश्याम नौटियाल सहित हजारों की संख्या में टिहरी उत्तरकाशी देहरादून ग्रामीण एवं महानगर से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन सभा के पश्चात सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में महानगर कार्यालय से लैंसडाउन चौक, दर्शन लाल चौक ,घंटाघर ,पलटन बाजार ,पीपल मंडी, राजा रोड होते हुए कचहरी तक गई पलटन बाजार पीपल मंडी आदि स्थानों पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह का पुष्प वर्षा कर व मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया।