टिहरी लोकसभा से कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित उम्मीदवार घोषित

देहरादून–मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने टिहरी लोकसभा सीट से कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित को उम्मीदवार घोषित किया है,जोकि वामपंथी दलों के संयुक्त उम्मीदवार है। कॉमरेड पुरोहित सहसपुर ब्लाक के पूर्व प्रमुख,सीपीएम देहरादून जिला सचिव व गत 35 वर्ष से भी अधिक समय से जनता के मध्य सक्रिय है|

कमेटी सदस्य का० विज्जू कृष्णनन की देख-रेख में एवं कॉमरेड विजय रावत की अध्यक्षता में उक्त आशय का निर्णय लिया गया।बैठक 81 न्यू पार्क स्थित पार्टी राज्य मुख्यालय के सभागार में संम्पन हुई।इससे पूर्व पार्टी के नेताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है क्योकि भाजपा ने जनता के साथ हरएक क्षेत्र में धोखा किया है। भाजपा के शासन में आमजनता पर महंगाई, बेरोजगारी की मार पड़ी है भाजपा ने समाज में वैमनुष्यता फैलाने का कार्य किया है।

वक्ताओं ने कहा है कि राज्य की शासक दल हमेशा निजी स्वार्थों की पूर्ति करते रहे है तथा जिस उद्देश्य से नए राज्य का गठन हुआ था। आज आमजनता को राहत मिलने के बजाय जनता के कष्ट पहले के मुकाबले काफी बढे है वक्ताओं ने कहा है कि उनकी पार्टी बड़े सिददत के साथ जनमुद्दों के लिए संघर्ष करती रही है।पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जायेगी |

इस अवसर पर लोकसभा से लेकर विधानसभाओ तक चुनाव संचालन समितियों का गठन किया गया। बैठक में सुरेन्द्र सिंह सजवाण, गंगाधर नौटियाल, इन्दु नौडियाल, बच्चीराम कन्सवाल, भूपाल सिंह रावत, महेन्द्र जखमोला, बिरेन्द्र गोस्वामी, शिवप्रसाद देवली, भगवन सिंह राणा, मदन मिश्रा, लेखराज, अनंत आकाश, आर.पी जखमोला, उमा नौटियाल, सुरेन्द्र रावत, देवेन्द्र, कमलेश गौड़ ने विचार व्यक्त किये तथा संचालन राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने किया |

पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक केंद्रीय प्रवेक्षक एवं केन्द्रीय 

पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड को स्टार प्रचारकों की सूची प्रेषित की है। जिनमे राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी, कॉमरेड बृंदा करात (भूतपूर्व सांसद), सदस्य पोलित ब्यूरो, कॉमरेड सुभाषिनी अली, भूतपूर्व सांसद, सदस्य पोलित ब्यूरो, कॉमरेड तपन सेन, भूतपूर्व सांसद, सदस्य पोलित ब्यूरो, कॉमरेड विज्जू कृष्णनन, सदस्य केंद्रीय कमेटी, कॉमरेड राजेंद्र सिंह नेगी, राज्य सचिव उत्तराखण्ड, कॉमरेड विजय रावत, भूतपूर्व राज्य सचिव उत्तराखण्ड, कॉमरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड गंगाधर नौटियाल, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड इन्दु नौडियाल, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड भूपाल सिंह रावत, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड वीरेन्द्र भण्डारी, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड महेन्द्र जखमोला, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड बच्चीराम कन्सवाल, सदस्य राज्य सचिव मण्डल, कॉमरेड शिवप्रसाद देवली, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आदि प्रमुख है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *