देहरादून-राजधानी के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, देहरादून में थियेटर क्लब का उद्धाटन किया गया जिसके अर्न्तगत ’’द स्टेज’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के वाइस चैयरमैन श्री अजय कुमार तथा अधिशासी निदेशक श्रीमती नविता सिन्हा ने किया ।
कार्यक्रम समन्वयक विशाल छाबडा व अवन्तिका तिवारी ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं के स्किल को बढ़ाना है तथा उनके अन्दर से स्टेज पर न आने के डर को समाप्त करना है जिस्से छात्र/छात्राओं का चहुमुखी विकास हो सके जिस्से वे समाज के सभी वर्गो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें ।
इसी के अर्न्तगत क्लब द्वारा नुक्कड नाटक, कविता, गायन आदि के माध्यम से छात्र/छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस्से छात्र/छात्रायें आपस में प्रतिर्स्पधा कर अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकें । डीन स्टुडेन्ट श्री सुरमधुर पन्त ने बताया कि कालेज द्वारा छात्र/छात्राओं के विकास के लिए थियेटर क्लब, लिटरेचर क्लब, हेल्थ क्लब, सोशल क्लब, स्पोर्टस क्लब बनाये गये है जिसमें छात्र/छात्रायें बडे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है ।
इसके अर्न्तगत क्लब के छात्र अध्यक्ष पुनीत सिंह, सचिव वर्तिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष वर्षा रानी, अनुषा, अमन, अमी थापा, दिव्यांशी आदि ने कार्यक्रम को संचालित किया । कार्यक्रम के अन्त में छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डा0संदीप विजय, संयुक्त निदेशक पंकज चौधरी, डीन स्टुडेन्ट सुरमधुर पंत, डा0 उमेश चन्द्र गुप्ता, रजिस्ट्रार राकेश भंडारी, अभिषेक सरकार,विशाल छाबडा, अवन्तिका तिवारी, डा0 सबा साबिर आदि उपस्थित थे।