देहरादून–आज ब्रह्मपुरी भाजपा पार्षद सतीश कश्यप द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून से उनके कार्यालय चंदन नगर में मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान पार्षद सतीश कश्यप ने सीएमओ गुप्ता को बताया कि उनके द्वारा कई बार पत्राचार किया गया लेकिन कोई जवाब कभी विभाग की ओर से नहीं दिया गया ।इस बार उनके द्वारा पत्र जारी कर माननीय विधायक जी एवं मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के माध्यम से अपने ब्रह्मपुरी वार्ड 74 में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग की गई थी। जिसका पत्र सीएमओ ऑफिस से भी सर्वे के लिए जारी किया गया लेकिन आज तक कोई भी सर्वे की टीम स्वास्थ्य उपकेंद्र को खोलने के लिए क्षेत्र में नहीं आई माननीय विधायक जी को भेजे गए प्रतिलिपि पत्र की कॉपी लेकर जब पार्षद द्वारा विभाग में जानकारी लेनी चाही। तो उनके द्वारा बताया गया कि यह पत्र हम तक पहुंचा ही नहीं उसके बाद भी लगातार चंदन नगर कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं इसी विषय को लेकर आज पार्षद सतीश कश्यप ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद क्षेत्रीय विधायक और महापौर के पत्र का भी कार्यालय संज्ञान नहीं ले रहा है। अधिकारी पता नहीं कहां व्यस्त हैं जो इतने महत्वपूर्ण विषय जो लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। उस को दरकिनार कर रहे हैं उसका ठीक से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है ।कोई इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही अगर तुरंत ही इस मामले पर कार्रवाई नहीं की गई लापरवाह अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।