सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के आदेशों अनुसार अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहें अभियान के तहत एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के निर्देशन में सरसावा पुलिस ने अवैध हथियार बनानें वाले दो अभियुक्तों को गिऱफ्तार कर बड़ी सफ़लता हासिल की।
थाना सरसावा प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो वांछित युवक यमुना नदी पुल के नीचे तंमचे बना रहे है, पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को मौके से गिऱफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से 5 अवैध तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, ड्रिल मशीन, 5 लोहे की नाल,1 हथौड़ा, 1 रेती, 2 छेनी, 1 छिरदरी मशीन, 3 ट्रेंगर, 3 छेददार बेस, 2 स्प्रिंग लोहे की व ग्राइंडर आदि सामान बरामद किया।
थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राशिद पुत्र यासीन निवासी गांव हमजागढ़ थाना गंगोह, इकलाख पुत्र आलिम निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर हैं।
गिरफ़्तार करने वाली टीम में थाना सरसावा प्रभारी सुदेश कुमार, उपनिरीक्षक नरेश सिंह, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश शर्मा,
हैड कांस्टेबल-संजीव कुमार, कांस्टेबल-अभिषेक, देवेन्द्र कुमार, दीपक राठी, राहुल वत्स शामिल रहें।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता