सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ पत्रकारों ने आयोजित की मतदाता जागरूकता रैली ,एसपी ट्रैफिक आईपीएस अपर्णा गुप्ता ने किया मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ

सहारनपुर। अधिकतम मतदान कर जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन और न्यूज़ परिक्रमा के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन की महानगर इकाई द्वारा स्कूली बच्चो व पत्रकारों को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जिसका घंटाघर गांधी आश्रम से विधिवत शुभारंभ एस.पी ट्रैफिक आईपीएस अपर्णा गुप्ता और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने संयुक्त रूप से किया।

मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक आईपीएस अपर्णा गुप्ता ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के प्रयासो की तारीफ की और उपस्थित पत्रकारों और जनसमुदाय से आह्वान किया कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर सरकार का गठन करने में सहायक हो ।

ताकि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र अपनी ताकत का एहसास विश्वपटल पर करवा सके। सीओ सिटी आर.के.सिंह ने भी संबोधित करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने बताया कि जिले के पत्रकारों द्वारा जिले में मतदान प्रतिशत को 85%+ करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन जिले भर में आयोजित किये जायेगे।

जिसके अंतर्गत बेहट के बाद आज सहारनपुर नगर में और इसके बाद गागलहेड़ी,सरसावा,नकुड़,नानोता,देवबन्द,नागल आदि में भी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन व न्यूज़ परिक्रमा द्वारा एक लाख हैंडबिल भी जनता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए बाटे जायेगे।मतदाता जागरूकता रैली घंटाघर से शुरू होकर नेहरू मार्किट,चौकी सराय,जमा मस्जिद,मोरगंज होते हुए भगत सिंह चोक पर समाप्त हो गयी।

मतदाता जागरूकता रैली में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन से जुड़े पत्रकारों के अलावा रश्मि मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता रैली में संगठन के जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप, न्यूज़ परिक्रमा के संपादक नवाजिश खान, एफ0 एन0 सी0 न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी रमन गुप्ता,महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल,मुकेश शर्मा,शहनवाज पप्पी, भागवत मेहरा,धर्मेंद्र अनमोल,सतीश आजाद,अनीस सिद्दकी,नफ़ीस उर रहमान, रश्मि जूनियर के संजय गुप्ता,विनोद कश्यप,अवनीश कुमार, सुरेश कुमार,आरिफ अंसारी,महेश शर्मा,इसम सिंह, हैदर,अजमत अली,रेखा धींगरा,राज नितिन रावत,कमल कश्यप,,सुभाष कश्यप, जसबीर यादव,आशीष यादव,परवीन तनेजा “बिल्लू” आशा पारले, दीपक,प्रदीप चौहान,नजम मंसूरी अर्चित अग्रवाल,अंकुर सैनी,अजगर,मोहम्द अली,फैजान राणा,परवीन कश्यप,अशोक शर्मा,अबलीश गौतम, सुधीर गुम्बर,गौरव बजाज,मोहित जसवाल,विनय जैन,आफताब जुबैरी,राजेश धीमान,प्रभात,रियासत सैफी,शंकर अरोडा,उस्मान,पाशा खान,विवेक चौहान आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *