नई दिल्ली । सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरर्स (SIAM) ने अप्रैल 2018-फरवरी 2019 की रिपोर्ट जारी कर दी है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 के बीच कुल 28,735,269 वाहनों का प्रोडक्शन हुआ है। इनमें पैसेंजर व्हीकल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स, 3-व्हीर्ल्स, 2-व्हीर्ल्स और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं। इसकी तुलना अगर अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 के अंतरराल से की जाए तो इस दौरान कुल 26,421,110 वाहनों का प्रोडक्शन हुआ था। पिछले साल के मुकाबले अप्रैल-फरवरी 2019 में ऑटो सेक्टर में 8.7 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।
पैसेंजर व्हीकल्स सेग्मेंट
पैसेंजर व्हीकल्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2018 के मुकाबले अप्रैल-फरवरी 2019 में 3.27 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। पैसेंजर व्हीकल्स की बात करें तो इसमें अप्रैल-फरवरी 2019 में पैसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल्स और वैन्स में 2.91 फीसद, 2.09 फीसद और 13.05 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।
कॉमर्शियल व्हीकल्स सेग्मेंट
SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमर्शियल व्हीकल्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2018 के मुकाबले अप्रैल-फरवरी 2019 में 19.71 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। कॉमर्शियल व्हीकल्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2019 में मीडियम एंड हेवी कॉमर्शियल व्हीकल्स (M&HCVs) में 17.65 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, हल्के कमर्शियल व्हीकल्स में 21.05 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।
3-व्हीलर्स सेग्मेंट
3-व्हीलर्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2018 के मुकाबले अप्रैल-फरवरी 2019 में 12.69 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। 3-व्हीलर्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2019 में पैसेंजर करियर में 13.39 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, गुड्स करियर में 9.07 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।
2-व्हीलर्स सेग्मेंट
2-व्हीलर्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2018 के मुकाबले अप्रैल-फरवरी 2019 में 6.69 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। 2-व्हीलर्स सेग्मेंट में अप्रैल-फरवरी 2019 में स्कूटर्स में 1.81 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, मोटरसाइकिल्स में 9.07 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, मोपेड्स में 3.64 फीसद की बढ़त देखी गई है।
निर्यात (Exports)
SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-फरवरी 2019 में कुल ऑटोमोबाइल निर्यात में 15.54 फीसद की बढ़त आई है। हालांकि, पैसेंजर व्हीक्स के निर्यात में 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कॉमर्शियल व्हीकल्स, 3-व्हीलर्स और 2-व्हीलर्स सेग्मेंट में 4.13 फीसद, 48.59 फीसद और 18.05 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।