शहीद दिवस पर संयुक्त नागरिक संगठन, स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति,उत्तराखंड सिख फेडरेशन, नेताजी संघर्ष समिति , नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के द्वारा संयुक्त रूप’से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

देहरादून । देश की आजादी के लिए शहीद भगतसिंह, राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजल अर्पित करने के साथ-साथ ‘संयुक्त रूप से “विचार गोष्ठी” (विषय :-समाज सेवा,जनहितो के लिए चरित्र, नैतिकता,आदर्श, सहित हम सब का समर्पण भी देशभक्ति का ही जज्बा है?) का आयोजन किया गया।

जिसमें मंचासीन महानुभावों गुरदीप सिंह “टोनी” , कर्नल बी० एम० थापा , सरदार हरकिशन सिंह, गुलिस्तां खानम, कमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार गोष्टी का शुभारंभ किया ।

जिसमे सभा मे उपस्थित गणमान्य समाजसेवी वक्ताओं ने शहीद दिवस पर शहीदों के जीवन पर उनकी कुर्बानियों पर प्रकाश डालते हुए उनका आजादी के समय के संघर्षों और बलिदानों पर विचार करते हुए कार्यक्रम को संचालित किया गया ।

कार्यक्रम के अंत मे संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने बताया कि अगले माह समाज सेवियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा ।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सिख वेलफेयर सोसायटी, नैशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स , स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन, उत्तराखंड सिख फेडरेशन, सर्वधर्म सद्भावना समिति, नेताजी संघर्ष समिति , उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ,निर्भया वेलफेयर ऑर्गणजेशन , उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन, उत्तराखंड बैंक इम्पलयाज यूनियन ,यू एस एफ , शहीद उधमसिंह स्मारक ट्रस्ट , उत्तराखंड पेंशनर एसोसिएशन ,देहरादून एक्स सर्विस लीग, से विशम्भर नाथ बजाज , जगमोहन मेंदीरत्ता, प्रदीप कुकरेती, पी०डी०गुप्ता , आरिफ खान , धर्मेंद्र ठाकुर , विशाल चौहान, बीना शर्मा, कविता खान, यशवीर आर्य, मुकेश नारायण शर्मा , सत्य पाल सिंह पनव्र, मानदेव गम्भीर,जी०एस०जस्सल , जे०एस० पुन , ए०के०कम्बोज, मनोज, प्रभात डंडरियाल , सत्य प्रकाश सिंह चैहान, सुशील सैनी, मनजीत सिंह, ईश्वर सिंह गुरदीप सिंह ,अरविंद कुमार ,सन्नी बिनोरा,मनोज पंत इत्यादि ने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम का आयोजन :– संयुक्त नागरिक संगठन, स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति,उत्तराखंड सिख फेडरेशन, नेताजी संघर्ष समिति , नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *