श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आयोजित हुई रॉ मैटेरियल द्वारा बनी चीजो की प्रतियोगिता

देहरादून- श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में आयोजित की गई प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्राओं द्वारा बहुत ही अच्छे अच्छे फूल फुलवारी साज-सज्जा के सामान तथा रो मटेरियल से बनाने वाली चीजें का एक सफल नजारा प्रस्तुत किया गया।इन फूलों को देखने से यह नहीं लग रहा था कि यह रॉ मैटेरियल द्वारा बनाए गए फूल हैं इसी प्रकार जो अस्पतालों में ग्लूकोज की बोतल बेकार समझी जाती हैं उनसे बच्चों ने घरेलू साज सज्जा का सामान बनाकर एक बेहतरीन कारीगरी का नमूना पेश किया। इस कार्यक्रम में उनके द्वारा बनाए गए साज के सामान को देख कर सभी दंग रह गए और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। उनके द्वारा बनाए गए सामान की मार्केट में बहुत डिमांड है। जो स्वच्छ भारत निर्माण और पर्यावरण हित के साथ साथ छात्र-छात्राएं इस तरीके से अपने लिए स्वरोजगार पैदा कर रहे हैं ।इस प्रकार के फूल गुलदस्ते बनाकर मार्केट में भेजे जाएं। तो उनको हाथों-हाथ लिया जाएगा ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने प्रतियोगिता आयोजित करने में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।सोनम परवीन,नाजरीन,इक़रा,प्रिया कश्यप,रहनूमा,मितू चंदेल,अजरा,शिवानी,आफरीन,समरीन,आसमा,दिलरुबा,गुलिस्ता, ज्योती को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सैनी  द्वारा बताया गया कि हमारे स्कूल में  बच्चे जिस प्रकार खेल खेल में इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। यह विद्यालय और हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ,आरटीआई कार्यकर्ता राजेश कुमार अंबीवाला तथा समस्त कॉलेज प्रबंधन वह छात्र-छात्राएं मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *