देहरादून–दुश्मन के खूं से भारत मां का श्रंगार करेंगे हम प्यार करेंगे अपनी मां से प्यार करेंगे- स्नेहिल संस्था द्वारा आतंकवाद के खिलाफ एकता का कला उद्घोष कार्यक्रम एमकेपी पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में देशगीत, पोस्टर, कविता एवं विचार उद्बोधन से एकता के मंत्र को प्रसारित करने पर बल दिया गया।स्नेहिल अध्यक्षा डा ममतासिंह ने देशगीत से अपनी बात रखी “शेरो के घर में घुसे सियार चोरी छिपकर कर रहे वार “।डा अलका मोहन ने एक सैनिक बेटे की भावनाओ को व्यक्त किया।शायर नदीम बर्नी ने एक भारत की बात कही।संजीव उपाध्याय ने आतंक के दुष्परिणाम कविता मे प्रस्तुत किये।मोना कौल ने कश्मीर मे आतंक से जुडे पर अनुभव साझा किये ।डा पुनीत सैनी ने कहा कि सैन्य बलो मे अधिक युवा शामिल हों।रमा गोयल ने पाकिस्तान के आर्थिक बहिष्कार की नीति को सराहा ।रिपुंजय मदान ने देशगीत प्रस्तुत किया।देवेन्द्र बिष्ट ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए काव्यपाठ किया।अलीशा ,सुष्मिता ने आतंकवाद के खिलाफ एकता पर पोस्टर चित्रण किया जिसमें बंद मुठ्ठीयों के माध्यम से सशक्त भारत की तस्वीर बनायी।कार्यक्रम मे डा रीता तिवारी,डा विनीता दहिया तरूण जैन, राहुल, सागर सोनकर ,बबीता सहोतरा ,विक्रम राणा,तेजपाल अधिकारी ,भानू सिंह एवं कला प्रेमी मौजूद रहे।कार्यक्रम मे पुलवामा के शहीदों को मौन एवं मोमबत्तियों से श्रद्धांजली दी गयी।