ओपन टनल के ज्ञानसू वाले सिरे के प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा एवं उपचारात्मक कार्य जल्द होगा शुरू

उत्तरकाशी,
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में निर्मित ओपन टनल के ज्ञानसू वाले सिरे के निकट हो रहे भूस्खलन के उपचार एवं प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य करने हेतु एनएचआईडीसीएल को शीध्र कार्रवाई करने की अपेक्षा की है । इसी सिलसिले में एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने आज टनल के ऊपरी क्षेत्र में हुए भूस्खलन का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा एवं उपचारात्मक कार्य जल्द शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में एनएचआईडीसीएल द्वारा निर्मित लैंड स्लाईड प्रोटक्शन गैलरी (ओपन टनल) के ज्ञानसू वाले सिरे के निकट गत 14 सितंबर को भूस्खलन हुआ था। तत्समय जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से वार्ता कर इस भूस्खलन का सर्वेक्षण कर सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने की अपेक्षा की थी। जिलाधिकारी ने आज पुनः इस बारे में में एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को पत्र भेज कर टनल की सुरक्षा के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के निकट निवासित नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षात्मक एवं उपचारात्मक कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा है।

इस भूस्खलन का एनएचआईडीसीएल की टीम ने गत 15 सितंबर को प्रारंभिक सर्वेक्षण किया था। आज फिर से एनएचआईडीसीएल के अधिशासी निदेशक अमरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने ओपन टनल के ऊपर पहाड़ी पर हुए भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण कर इसके उपचार एवं सुरक्षात्मक कार्यों के बारे में विचार-विमर्श किया।

निरीक्षण के बाद एनएचआईडीसीएल के साईट इंजीनियर अजय कुमार, प्रबंधक अमित मलिक ने जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहॅुंचकर जिलाधिकारी को सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस भूस्खलन के उपचार एवं सुरक्षात्मक कार्यों के लिए उच्चाधिकारियो के द्वारा आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। आगणन स्वीकृत होते ही मौके पर कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को इस प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हुए सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर मौके पर काम शुरू करने की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *