रूट डायवर्ट सूचना

सहारानपुर। अवगत कराना है कि दिनांक 07.04.2019 को देवबन्द में होने वाले वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु हल्के/भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाता है। जो दिनांक 07.04.2019 को समय प्रातः 09ः00 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है।

अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू कराायेंग । प्रभारी यातायात को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियेां को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करें तथा यह सुनिश्चित करेंगे की डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन कार्यक्रम स्थल की ओर नही आने दिया जाये।

1-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन (कार्यक्रम मंे आने वाले वाहनों को छोडकर) देवबन्द की ओर ना भेजकर रामपुर तिराहे से सिडकी की ओर से सहारनपुर होकर भेजे जायेंगे।

2-सहारनपुर की ओर से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन (कार्यक्रम मंे आने वाले वाहनों को छोडकर) सिडकी से रामपुर तिराहे की ओर भेजा जायेगा।

3-मुजफ्फरनगर से सहारनपुर की ओर आने वाले हल्के वाहन (कार्यक्रम मंे आने वाले वाहनों को छोडकर) उन्हे देवबन्द के पी0डब्लू0डी0 तिराहे से बडगांव से मल्हीपुर के रास्ते भेजा जायेगा।

4-प्रभारी नागल पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करायेंगे, कि किसी भी प्रकार का वाहन (कार्यक्रम मंे आने वाले वाहनों को छोडकर) कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं आने दिया जायेगा, उन्हे सिडकी की ओर से निकाला जायेगा।

पार्किंग व्यवस्था

1- सहारनपुर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले बडे वाहनों की पार्किंग साखण नहर के पास खाली पडे खेत मंे कराई जायेगी।

2- सहारनपुर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग बाबूराम डिग्री कालेज मंे कराई जायेगी।

3-वी0आई0पी0 पार्किंग सभा स्थल के दाहिने ओर पडी जगह में कराई जायेगी।

4-मु0नगर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले बडे वाहनों की पार्किंग बाला सुन्दरी मेला प्रागंण मे कराई जायेगी।

5-मंगलौर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले बडे वाहनों की पार्किंग मंगलौर रोड पर बने हाते में कराई जायेगी।

6-मु0नगर से कार्यक्रम में आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग राणा गैस एजेन्सी के गा्रउण्ड में कराई जायेगी।

7-बडगांव की ओर से कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग रेलवे फाटक के पास रेलवे की भूमि पर कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *