देहरादून–राजकीय कन्या इंटर कॉलेज राजपुर रोड पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित बालिकाओं के कैंप में कैम्प प्रमुख श्री अनिल वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन को मुख्य अतिथि बालिकाओ के बीच में उनको प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया गया।
श्रीमती मधु जैन ने सेवा योजना में परीक्षण ले रही बालिकाओं को कहा कि आज आप लोगों को हमारे बीच में लोकतंत्र का जो सबसे बड़ा महा पर्व मनाया जाता है। उसे हम इलेक्शन कहते हैं। इलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए मधु ने कहा कि बच्चों कल को आप जब बड़े होंगे ।तो आपके सामने नए नए आयाम आएंगे नई नई चीजें आएगी परंतु उसके लिए आपको आज ही भविष्य में तैयार होकर जाना पड़ेगा।
आपको आज से ही लोगों को अपनी सरकार चुनने के लिए जागरूक करना पड़ेगा। जिससे एक अच्छी सरकार आए और आपकी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा समाज भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार इन सब से मुक्त समाज की कल्पना करना चाहिए। उसके लिए आपको एक अच्छी सरकार चुनने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा।
लोग अपना वोट डालने जाये ये हम लोगो की जिम्मेदारी हैं। लेकिन मेरी आप लोगों से आग्रह है आप हमारे आने वाले देश का भविष्य है आप अपने माता-पिता अपने रिश्तेदार अपने बड़े भाई लोगों के लिए उन सब को वोट देने के लिए एक अच्छी सरकार चुन कर आए जो हमारा देश का भविष्य है ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंत्री लच्छू गुप्ता ने कहा कि आप लोग तो एक नये आयाम मे है। हम लोग जब स्कूल जाया करते थे। तब ये सुविधाएं नहीं हुआ करती थी लेकिन आज आप लोगों के पास सारी सुविधाएं हैं सारे नए आयाम हैं। आप लोग आगे चलकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं ।
बच्चो को संबोधित करते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक ने कहा कि हमारे समय में स्कूल नहीं हुआ करते थे लेकिन आप लोगो के पास सब सुविधाए है।आप लोग बहुत कम ऐसे बच्चे हुआ करते थे। जो पढ़ते थे 5वी 8वी के बाद दूर दूर तक स्कूल मे जाना पड़ता था। आप लोग हमारे देश का भविष्य है ।आप लोग एक नए राष्ट्र का निर्माण करे।
इस मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, विशंभर दास बजाज ,ऋतु मालिक कविता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के सह संयोजक राहुल चौहान, सुनील कोहली अंजू बिष्ट, सरिता कोहली, रेखा निगम, आदि उपस्थित रहे।