आशुतोष श्री काशी विश्वनाथ शिवशंकर भोलेनाथ महादेव जी की पतित पावन धरती पर भागीरथी के सुरम्य तट व पौराणिक रामलीला मैदान में इन दिनों श्रीरामकथा चल रही है, जिसमें असंख्य श्रद्धालु दिव्य कथा का श्रवण कर रहे हैं वहीं गंगा तट पर निरंतर पाँच वर्षों से संचालित हो रही सांयकालीन गंगा आरती में पूज्यपाद संत मुरलीधर महाराज जी ने सपरिवार शामिल होकर गंगा आरती की। साथ ही उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा नदी में स्नान से पुण्य के साथ शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है सभी संगठनों को और भारत सरकार को गंगा के संरक्षण एवं उसकी निर्मलता को लेकर जमीन पर हकीकत काम किए जाएं इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, राम कथा महायज्ञ के मुख्य यजमान व श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल, बीएड कालेज के संस्थापक डॉ. हरिशंकर नौटियाल, और उनका पूरा परिवार , गोपाल सिंह राणा और उनका परिवार,अष्टादश महापुराण समिति के राम गोपाल पैन्यूली, संयोजक प्रेम सिंह पवार, व्यवस्थापक घनानंद नौटियाल, भूपेश कुड़ियाल, नौटियाल, सुमन नौटियाल, युवा भाजपा नेता पवन नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, गंगा आरती समिति के संरक्षक विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी, परशुराम मंदिर के महंत शैलेन्द्र नौटियाल, गंगा आरती समिति के कोषाध्यक्ष चन्दशेखर भट्ट, उपाध्यक्ष श्रीमती किरन पंवार, सचिव विजय प्रकाश भट्ट, सदस्य हेमराज बलूनी, श्रीमती अर्चना रतूड़ी, सरिता भट्ट, गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल, अष्टादश पुराण समिति के पदाधिकारी गोविंद सिंह राणा निर्मल गंगा जन अभियान के जिला प्रभारी, चन्द् प्रकाश बहुगुणा, डॉ. द्वारिका नौटियाल, सुरेश चन्द्र भट्ट शास्त्री, राजेन्द्र रावत, भगवती उनियाल,लवलेश दुबे, शम्भू प्रसाद भट्ट, पिट्स बीएड कालेज के संस्थापक शम्भू प्रसाद नौटियाल, यज्ञ समिति के मडपाचार्य, वैदिक पंडित, संस्कृत महाविद्यालय के ऋषि कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।