दिनांक 5/02/2019 को उत्तराखंड परिवहन निगम मे चयनित संविदा परिचालकों द्वारा परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया। चयनित परिचालक पिछले एक वर्ष से लगातार नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। ये सभी यूबीटीर द्वारा आयोजित खुली प्रतियोगिता द्वारा चयनित हैं और परिचालक लाइसेंस बनाने, मेडिकल, दस्तावेज परीक्षण से लेकर पुलिस वेरीफिकेशन तक की सभी वांछनीय प्रक्रियाओं को पूर्ण कर चुके हैं। सभी चयनित परिचालक नियुक्त पत्र जारी होने से ठीक पहले अकस्मात लगी रोक से असमंजस में हैं। विगत एक वर्ष में हम सभी अपनी मांग को लेकर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं मुख्यमंत्री रावत से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं ।
लेकिन हर बार झूठा आश्वासन ही मिला है….
नियुक्ति की मांग लेकर धरना स्थल परेड ग्राउंड मे 4 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ है
इसमें गढ़ सेना की और से सचिन थपलियाल और bobby panwar ने समर्थन देते हुए कहा कि यदि यह मामला जल्द से जल्द नहीं सुलझता है तो गढ़ सेना को उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
धरने में
कुनाल शिगांरी, रईस, राहुल, हिमांशु, चतर सिंह, अतुल, हरेंद्र सिंह, पकंज, अनुज, अनिल, प्रिति, शिखा,बीना, ममता, ललीता आदि हैं।