देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां बजट पढ़ते-पढ़ते वित्त मंत्री प्रकाश पंत बेहोश होकर गिर पड़े।वहीं इसके तुरंत बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। वित्त मंत्री की जगह पर अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बजट पढ़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री को अभी अस्पताल नहीं ले जाया गया है । डॉक्टरों की टीम विधानसभा की लॉबी में ही उनकी जांच कर रही है।
इस बार त्रिवेंद्र सरकार ने 48663.90 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया है।वहीं कश्मीर में हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने आज सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।
आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने 15 फरवरी को बजट पेश करना था ।लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शोक में इसे टाल दिया गया था। इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें थीं। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि शहीदों को लेकर पूरे सदन में दुख का माहौल है, सभी ने सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।