देहरादून–केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून में आज ‘पुस्तक उपहार दिवस’ मनाया गया । पुस्तकों के आदान – प्रदान का यह पर्व लगभग एक सप्ताह तक चलेगा ।
इस पर्व में विद्यार्थी अपनी गत वर्ष की पुस्तकें भेंट स्वरूप कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को देंगे । पुस्तकों के आदान – प्रदान की यह परंपरा केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त श्री संतोष कुमार मल्ल ने प्रारंभ की थी ।
छात्र एक वर्ष तक अपनी पुस्तकों को संजोकर रखते हैं ताकि इसे उपहार स्वरूप दिया जा सके । इस प्रकार कागज के बचाव से पेडों का बचाव भी किया जाता है ।
प्राचार्या श्रीमती ज्योति पांडेय के मार्गदर्शन में श्री एस0 के0 जैन ,श्री पीयूष निगम , श्रीमती तृप्ति गर्ग और श्रीमती रजनी सिंह के प्रयासों द्वारा यह कार्य प्रारंभ हुआ ।