पर्यावरण बचाओ मुहिम को मिला दरबार साहिब के श्री महन्त देवेन्द्र दास जी का समर्थन

देहरादून। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पूर्व राज्य मंत्री सुश्री सारिका प्रधान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने श्री गुरू राम राय दरबार साहिब के महन्त श्री देवेन्द्र दास जी से मुलाकात की।

गौरतलब है कि सहस्त्रधारा में भू-माफियाओं द्वारा वन सम्पदा को तहस-नहस कर अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान समाचार पत्र में समाचार पढ़ने के बाद अभियान से प्रेरित होकर श्री गुरू राम राय दरबार के महन्त श्री देवेन्द्र दास जी ने प्रतिनिधिमंडल को दरबार साहब में आमंत्रित किया। उन्होंने वन सम्पदा के संरक्षण और पर्यावरण को बचाये जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान से जुड़े लोगों को अपनी शुभकामनाऐं दी व आश्वस्त किया कि इस मुहिम में मेरा पूरा सहायोग रहेगा और उन्होंने
कहा कि सहस्त्रधारा स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के बच्चे भी आपको अपनी सहभागिता देंगे।

प्रतिनिधिमण्डल में श्री अनिल कक्कड़, राज शेखर भट्ट, सलीम रजा, लड्डन खान, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *