दिल्ली–शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को देशभर में याद किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने भी ट्वीट किया। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले तीनों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को न्यू इंडिया बनाने में सहयोग देना चाहिए ।
जिससे उनका सपना पूरा हो सके। पीएम मोदी के अलावा शिवराज सिंह चौहान, चंद्रबाबू नायडू, वसुंधरा राजे, अमित शाह आदि ने भी ट्वीट किए
इस पर पीएम मोदी ने लिखा, ‘आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन। भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। जय हिंद!’ ट्वीट के साथ पीएम ने एक विडियो भी पोस्ट किया है।
विडियो में मोदी कहते हैं कि ऐसे महापुरुषों ने बलिदान दिया तब जाकर देश आजाद हुआ। मोदी कहते हैं कि जैसा भारत वे महापुरुष चाहते थे वैसा बनाने के लिए जितना करा जाए उतना कम है। आगे युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी कहते हैं,।’जैसे युवाओं ने स्वतंत्रता दिलाने में भूमिका निभाई थी वैसी ही भूमिका अब के युवाओं को न्यू इंडिया बनाने में निभानी चाहिए।’
वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, ‘शहीद दिवस पर मैं भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद करता हूं। आशा है कि हम लोग वैसा भारत बनाने में कामयाब हों जिसके लिए इन लोगों ने बलिदान दिया।’