देहरादून- वरिष्ठ अधिकारी गणों के आदेश पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा सायंकालीन चेकिंग के दौरान दिनांक 8 फरवरी 2019 को रात्रि थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान वाहन मारुति 800 यूपी 07 एच 2445 को मथुरावाला चौक के पास रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर उक्त कार के कागजात तलब किए, कार के कागजात चालक द्वारा नहीं दिखा पाया। कार की तलाशी ली तो कार में कुल 144 पव्वे देसी शराब की बरामद हुए। कार चालक द्वारा बरामद देसी शराब के संबंध में कागजात तलब किए गए तो कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं देसी ठेके से उक्त शराब सस्ते दाम में लेकर दीपनगर एरिया में मजदूरों को बेचने जा रहा था, अभियुक्त को देशी शराब को अवैध तरीके से परिवहन करने के जुर्म में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं कार को अवैध शराब परिवहन के जुर्म में एवं एक्साइज एक्ट में सीज किया गया है। अभियुक्त को आज न्यायालय पेश किया जाएगा।
अभियुक्त का नाम
आशीष पांडे पुत्र राजाराम पांडे निवासी शांति विहार, गोविंदगढ़, थाना कैंट।
बरामदगी
1- 144 पव्वे देसी शराब
2- एक मारुति 800 यूपी 07 एच 2445
पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर
2- कॉस्टेबल गंभीर
3- कॉन्स्टेबल विजय
4- कॉन्स्टेबल दीप प्रकाश