प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता: दूसरा दिन

देहरादून–प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज दूसरा दिन था।
दूसरे दिन इनडोर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इंडोर खेलो में शतरंज, टेबल टेनिस, व बैडमिंटन महिला व पुरुष वर्ग के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।

इसके अलावा आज ही ट्रैक एवम् फ़ील्ड प्रतियोगिताओं में, 400 मीटर दौड़ के विजेता देहरादून ज़ोन के नागेंद्र(छात्र वर्ग) एवम् काशीपुर ज़ोन की नीलम(छात्रा वर्ग) रहे। लंबी कूद के विजेता काशीपुर के अनिल शर्मा(छात्र वर्ग) एवम् देहरादून ज़ोन की रितिका रावत(छात्रा वर्ग) रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में देहरादून ज़ोन के वैभव चौहान छात्र वर्ग के एवम् काशीपुर की सोनी छात्रा वर्ग की विजेता रही।

आज की अंक तालिका के अनुसार 10 स्वर्ण पदक एवम् 77 अंक के साथ देहरादून ज़ोन प्रथम, 5 स्वर्ण एवम् 51 अंक के साथ काशीपुर ज़ोन द्वितीय, और 2 स्वर्ण एवम् 26 अंक के साथ लोहाघाट ज़ोन तृतीय स्थान पर रहे।

इन सब के अतिरिक्त आज ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आरंभ आईआरडीटी प्रेक्षा ग्रह में हुआ जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा समूह गान, समूह नृत्य, नाटक एवम् एकल कविता पाठ का प्रस्तुतीकरण किया गया!

कल दिनांक 4 मार्च को महाराणा प्रताप स्टेडियम में ही हैका्थन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें 26 टीमें विभिन्न वैज्ञानिक तथा सामाजिक विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *