देहरादून–प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में चार जोन ने प्रतिभाग किया जिसमें की कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल में 2-2 ज़ोन बनाए गए जिसमें की गढ़वाल मंडल में देहरादून ,गौचर व कुमाऊं मंडल में लोहाघाट ,काशीपुर जिले शामिल रहे एवं इन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 357 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के 37 एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून की छात्राओं ने भी सरस्वती वन्दना पर मोहक नृत्य व मतदान की अनिवार्यता पर रोचक ज्ञानवर्धक नाटिका की प्रस्तुति दी ।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश आईएएस (अपर मुख्य सचिव) उत्तराखंड शासन देहरादून के कर कमलों से किया गया अपने स्वागत उद्बोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए खेलों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर अहमद इकबाल निदेशक प्रावधिक शिक्षा उत्तराखंड,तथा अपर सचिव कौशल विकास जी ने छात्रों को अपने संबोधन में छात्रों के सर्वागीण विकास में खेलकूद की भूमिका पर प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रीमान आर पी गुप्ता अपर निदेशक प्रावधिक शिक्षा संस्थान जी ने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने की जरूरत है और ऐसे कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता का संचार होगा!
खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र मे छात्र वर्ग 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, चक्का फेंक, तथा छात्रा वर्ग में ऊंची कूद, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव श्री हरि सिंह ने कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासन और संगठित होने का भाव सिखाता है तथा इस सफल कार्यक्रम की शुरुआत हेतु सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया । 800मी दौड़ छात्र वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून के नागेन्द्र, के एल पी रुड़की के राहुल सैनी, तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग के ललित सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया! तथा छात्रा वर्ग में ऊंची कूद में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक देहरादून की पार्वती राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर हिमानी रावत एवं राजकीय पॉलिटेक्निक जैती सपना जोशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया!
इस अवसर पर कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी श्री एके सक्सेना (प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून) , जीएस बिष्ट (उप सचिव) ,श्री हीरा सिंह बशेरा (अनु सचिव), प्रकाश पालीवाल (अनुभाग अधिकारी), आलोक मिश्रा (प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक नरेन्द्रनगर), एमके कन्याल, सुनील कुमार बिजल्वान, डॉ मुकेश पांडे एवं अन्य संस्थाओं के प्रधानाचार्य एवं अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।