देहरादून–आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की डीएवी महाविद्यालय इकाई द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार भारतीय फ्लाईंग विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान की जल्द वतन वापसी की मांग को लेकर किया गया। पाकिस्तान सरकार के आतंकवाद पर दोहरे रवेये के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। रैली डीएवी से शुरू होकर सर्वे चॉक तक निकली गई।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि, ” पहले तो पाकिस्तान अतांकवाद के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है लेकिन जब भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही की तो पाकिस्तान उनके बचाव में सामने आया यह दोहरा रवैया पाकिस्तान का असली चेहरा है और हम अभिनन्दन वर्धमान को जल्द रीहा करने की मांग करते हैं।”
इस अवसर पर मोहन भंडारी प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई, विनीत प्रसाद भट्ट, आदित्य बिष्ट, विपुल गौर, अक्षित रावत, अक्षत भट्ट, उदित थपलियाल, हिमांशु रावत, राजेश भट्ट, अमित ममगांई, सोनी बिष्ट कोमल कश्यप, सुमित वालिया, शिवम् भंडारी,पीयूष, गौरव, राहुल कहली, शेखर रावत,कनकपाल, महेश महर आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।