निस्सहायो को वस्त्र वितरण कर दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

देहरादून- 17 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समुदाय की देहरादून शाखा द्वारा आज देहराखास स्थित बस्ती में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वस्त्र वितरण के द्वारा पुलवामा में शहीद सैनिकों और सीमा पर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश्वर बहुगुणा ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा ।इन्हीं का बलिदान है जिसकी वजह से हम घरों में चैन से सो पाते हैं और देश सुरक्षित है ।इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को सरकार कतई छोड़ेगी नहीं।वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की सीमा पर वे लोग कर्तव्यनिष्ठा मैं जान दे रहे हैं और देश के अंदर हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज को मजबूत बनाएं।मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर राजीव उनियाल ने शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को समाज में आजीवन विशेष सम्मान हेतु सरकारों एवं समाज से आगे आने को कहा।देहरा खास के पार्षद आलोक कुमार ने आशा की  केंद्र सरकार जल्द ही शहीदों की मौत का बदला पाकिस्तान से लेगी।इस अवसर पर वैश्य सम्मेलन के प्रदेश संगठन मंत्री लोकेश गोयल,  प्रदेश सचिव नरेश अग्रवाल , अजय सिंघल , नितिन गर्ग , रविंदर अरोड़ा , कुलदीप शर्मा , शिव शंकर , संजीव जैन , दीपक बंसल , अनुज त्यागी , स्वामीनाथ वर्मा, प्रदीप कुमार , आलोक गुप्ता , भाजपा वार्ड अध्यक्ष विक्की ठाकुर एवं बस्ती के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *