देहरादून–रा0 बा0 इ0 कालेज लक्खी बाग की एन0 एस0 एस0 इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर(23 मार्च से 29मार्च 2019)तक के शिविर के समापन पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
रेसकोर्स स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम का आरम्भ ईश वन्दना द्वारा किया गया एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं सेवा निवृत्त श्री मती बलबीर नौटियाल द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शिविर के माध्यम से प्राप्त ज्ञान व अपने अनुभवों को कु0 हिमानी व कु0 मिनाक्षी द्वारा स्वनिर्मित कविता द्वारा व्यक्त किया गया।
कैंप के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य श्री मती नीलम जोशी ने कार्यक्रम अधिकारी श्री मती आरती नेगी को बधाई दी।
कैंप में शिविर की छात्राओं द्वारा शिविर स्थल के आसपास की बस्ती में समय समय पर निकाली गई रैलियों के माध्यम से मतदान जागरूकता पौलिथिन उन्मूलन गन्दगी उन्मूलन नागरिक सुरक्षा आदि संबंधी जानकारी प्रदान कर लोगौं को जागरुक किया गया।
कहकशा, सोनिया, मिनाक्षी ,स्वाति ,ज्योति, फिजा, हिमानी सहित पचास छात्रायें विशेष शिविर में उपस्थित रहीं। समापन समारोह में कैंप की छात्राओं द्वारा गढ़वाली नृत्य. ले भूजि जाला च्यूडा एवं “जय हो गाने पर ” अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया।
कैंप में श्री मती आशा कोटियाल, शांति बंगारी ,मंजु सनवाल ,लक्ष्मी ढौढियाल, नरेन्द्र लूथरा ,अखलाक अहमद ,सेवा सिंह ,मठारू ,कविता कहेडा, सोनिया गोयल ,तृप्ता शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मती नीलम जोशी ने सभी आगनतुकों को धन्यवाद देते हुए कैंप के सफल आयोजन हेतु कार्र्यक्रम अधिकारी श्री मती आरती नेगी को बधाई दी।