सहारनपुर—पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों नें क्षेत्र के प्रधानों व गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित कर कहा कि जहरीली शराब समाज के लिए नासूर बन चुकी है, इसलिए प्रत्येक प्रधान अपने गांव में खुली बैठकों का आयोजन करें तथा गांव में लोगों से उनसे जहरीली शराब किसी भी दशा में नहीं पीने की अपील करें। मंडलायुक्त चंद्र प्रकाश त्रिपाठी नें कहा कि ग्राम प्रधान चौकीदार व जनप्रतिनिधि गांव की प्रथम इकाई है उनकी सभी लोगों तक सीधी पहुंच होती है, यदि यह इस बुराई को समाप्त कराने का प्रयास करेंगे तो वह ज्यादा असरदार साबित होगी, आपके सहयोग से होने वाली जनहानि को बचाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रमुख सचिव से वार्ता हो चुकी है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के विरुद्ध सीमावर्ती गांव में संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी।
सहारनपुर मंडल के आईजी शरद सचान ने कहा कि हम सभी यह प्रयास करें कि गांव में किसी भी सूरत में नशीली वस्तुओं शराब, स्मैक. गाँजा आदि ना बिक पाए अगर कोई नहीं मानता उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें, उन्होंने कहा कि सभी देखें कि कोई व्यक्ति बीमार तो नहीं किसी व्यक्ति को उल्टियां तो नहीं लगी हैं, अगर कोई है तो उसे तुरंत अस्पताल भिजवाए, उन्होंने कहा कि जहरीली शराब का शिकार हमारा परिजन, अपना रिश्तेदार भी हो सकता है उन सभी की सलामती के लिए हमें जागरूक रहना पड़ेगा हमारी जागरूकता ही इस बुराई को समाप्त कर सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने कहा कि जहरीली शराब का धंधा करने वालों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा, प्रत्येक गांव के प्रधान प्रतिदिन थाने फोन कर के गांव के हालात की जानकारी स्थानीय पुलिस को जरूर दें।
बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने इस घटना को बहुत बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि जनपद सहारनपुर में नशे के कारोबारियों एवं सौदागरों को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा जन सहभागिता एवं आपके सहयोग से इन लोगों की कमर को तोड़ने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर परमानंद झा, ब्लाक प्रमुख विजेन्द्र चौधरी, सुनील चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, राजबीर प्रधान, रणबीर प्रधान, सुशील चौधरी प्रधान, रामपाल प्रधान, सुभाष, सुरेश राणा, जमील अहमद एडवोकेट, रवि कुमार, सँजय त्यागी, बिजेन्द्र कुमार,आषीश चौधरी, अमित वालिया, नकली राम सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता