देहरादून–आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) द्वारा विभिन्न निजी स्कूलों मे गठित पैरेंट्स एसोसिएशन (NAPSR) के अध्यक्ष आरिफ खान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा पैन्यूली को देहरादून के 10 निजी स्कूलों पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन प्रेषित करके पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन व कार्यवाही के विषय मे जानकारी देते हुए पुनः उन स्कूलों पर कार्यवाही करने को एक सप्ताह का समय दिया है।
उन्होने कहा कि यदि एक सप्ताह मे सभी समस्याओं का निवारण नही हुआ तो NAPSR द्वारा जो भी उग्र आंदोलन भूख हड़ताल या PIL डालने को बाध्य होना पड़ेगा ।उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और उत्तराखंड सरकार की होगी।
ज्ञापन मे स्प्ष्ट किया गया है कि अभिभावकों द्वारा आपको मई वर्ष 2018 में भिन्न भिन्न समस्याओं जैसे स्कूलों द्वारा NCERT का पालन न करना, प्राइवेट पब्लिशर की महंगी पुस्तकें लगाना , वार्षिकोत्सव व वार्षिक शुल्क के नाम पर अवैधानिक रूप से शुल्क वसूली ,नियम विरुद्ध मासिक शुल्क व्रद्धि , अदर डीयू , स्पोर्ट्स- डे, एक ही दुकान से पुस्तकें व ड्रेस खरीदने हेतु बाध्य करना इत्यादि के सम्बंध मे आपको शिकायती पत्र दिए गए थे किन्तु आपके विभाग द्वारा सिर्फ नोटिस जारी करके और जांच का आश्वासन देकर ही अभिभावकों को पूरा सत्र स्कूलों की मनमानियों को झेलने व प्रताड़ित होने के लिए बाध्य किया गया ।
साथ ही कुछ स्कूलों द्वारा RTE वाले बच्चों से शुल्क वसूला जा रहा है जिसके साक्ष्य भी संलग्न हैं । मान्यवर दिनांक 28/11/2018 को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिला था जिसको आपके द्वारा आश्वाशन दिया गया कि अभिभावक संघ यदि एक बार पुनः पूर्ण विवरण के साथ आपको एक ज्ञापन और प्रेषित कर दे तो आपके द्वारा सभी स्कूलों पर विभाग द्वारा दिये गए पुराने नोटिस का संज्ञान लेते हुए उचित कानूनी कार्यवाही अवश्य की जाएगी ।
महोदय दिनांक 29/11/2018 को आपको यह पत्र पुनः इस आशय से प्रेषित किया गया था कि आप इस बार निजी स्कूलों की मनमानियों पर लगाम लगाने मे सफल होंगे व अभिभावकों को भी इन इन निजी स्कूलों की मनमानियों से निजात दिलाएंगे । आपको यह अंतिम शिकायती पत्र साक्ष्य संलग्न के साथ प्रेषित किया गया था कि यदि इस पर भी शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी आदेशों व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले इन स्कूलों के विरुद्ध कोई ठोस दंडात्मक कार्यवाही नही की जाती है तो अभिभावक संघ अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु व निजी स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश लगाने हेतु संविधान के दायरे मे ही उग्र जन आंदोलन के साथ ही कानूनी प्रक्रिया का सहारा भी लेगा ।
उस पत्र पर पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस०बी०जोशी द्वारा सभी स्कूलों के लिए दो जांच टीम बनाई गई थी जिनमे बी०ओ० रायपुर व बी०ओ० विकासनगर के साथ छरबा व ऋषिकेश के प्रधानचार्य को भी शामिल किया गया था ।
जिनके द्वारा जी०एम०एस०रोड़ स्थित ओलम्पस हाई स्कूल , कारगी स्थित दून सरला अकेडमी , नेहरुग्राम स्थित द इण्डियन अकेडमी , तथा दूनवर्ल्ड स्कूलों की जांच विमल कुमार बाबू द्वारा की गई थी जिनमे अभिभावकों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की पुष्टि जांच टीम द्वारा की गई थी किन्तु शेष छ: स्कूलों की जांच बी०ओ० रायपुर श्री तोमर कर रहे थे जिनके द्वारा क्या जांच की गई उसका कोई प्रमाण अभी तक नही हुआ है । और जिन स्कूलों पर आरोप सिद्ध हुए थे अभी तक उन पर भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई है ।
इन स्कूलों की मनमानी आज भी बदस्तूर जारी है । महोदय हद तो तब हो गयी जब वार्षिकोत्सव शुल्क न लिए जाने वाले आपके आदेशों के बावजूद नेहरुग्राम स्थित द इण्डियन अकेडमी द्वारा अभिभावकों को डरा कर यह शुल्क वसूला जा रहा है अपितु जिन अभिभावकों ने यह शुल्क जमा नही किया है उनके बच्चों को परीक्षा मे न बैठने तक के नोटिस स्कूल द्वारा अभिभावकों को थमा दिए गए हैं। उसी प्रकार ओलम्पस हाई स्कूल मे भी मनमानी फीस व्रद्धि करना व अपनी ही पत्रिका छपवाकर बच्चों को 750/ रुपयों की दर से बेचना नियम विरुद्ध चला आ रहा है । महोदया यदि निजी स्कूलों की मनमानी इसी प्रकार चलती रही और शिक्षा विभाग द्वारा इन पर नियमानुसार कोई कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर नही की जाती है ।
तो नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) द्वारा अभिभावकों के हित के लिए वैधानिक रूप से उग्र आंदोलन , भूख हड़ताल करना पड़ेगा और यदि फिर भी कोई निष्कर्ष नही निकलता है तो NAPSR द्वारा एक जनहित याचिका दायर करने को बाध्य होना पड़ेगा । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग/उत्तराखंड सरकार की होगी । अतः महोदया से अनुरोध है कि कृपा करके हमारे इस पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें
NAPSR द्वारा निम्न स्कूलों के लिए शिकायती पत्र दिया गया है : — – द इण्डियन अकेडमी नेहरुग्राम, दिल्ली पब्लिक स्कूल काला गांव , रक्षा अनुसंधान रायपुर , दूनवर्ल्ड स्कूल अधोइवाला, दून सरला अकेडमी कारगी , हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी चौक , ओलम्पस हाई स्कूल जी०एम०एस रोड़,स्कॉलर होम ,* ज्ञापन देने वालों मे अध्यक्ष आरिफ खान , महासचिव सरदार हरकिशन सिंह , सचिव विशाल चौहान इत्यादि शामिल थे ।