सहारनपुर-कमिश्नर/आईजी/ डीआईजी रेंज व एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ यतेंद्र नागर व कोतवाली प्रभारी यज्ञ दत्त शर्मा के कुशल नेतृत्व में नकुड थाने में तैनात एसएसआई सुदेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर गत रात्रि ग्राम बाधी के जंगल से देसी शराब की एक भट्टी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है-मौके से 35 लीटर देसी शराब बरामद हुई है-शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। 600 लीटर लहन जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। एसएसआई सुदेश कुमार ने बताया कि गत रात्रि अमन पुत्र रामकिशोर व राजेश पुत्र भंवरसिंह निवासी ग्राम बाधी को देसी शराब की भठ्ठी चलाते हुए पकड़ा गया है।उन्होंने जानकारी दी कि गत रात्रि ही ग्राम टाबर के जंगल से मोहन उर्फ दुष्यंत पुत्र शीशपाल निवासी टाबर को 72 बोतल देसी शराब हरियाणा मार्का व सुंदर पुत्र निर्धन सिंह निवासी ग्राम टाबर को 48 बोतल देसी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।सभी को मुकदमा लिख कर जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट- रमन गुप्ता