NIM सदस्यों का उत्तरकाशी आगमन पर किया भव्य स्वागत,

उत्तरकाशी,

काशी विश्वनाथ मंदिर मेंआयोजित शिव महापुराण कथा आयोजन में NIM के समस्त सदस्यों का उत्तरकाशी आगमन पर स्वागत किया गया। कथा व्यास महामाया प्रसाद और महंत अजय पुरी द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कवच व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी के द्वारा वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही माउंटेन बाइकिंग रैली प्रदेश के 11 ज़िलों से गुजरने के बाद और विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए जिसमे जाडुंग,हर्षिल,उत्तरकाशी,लंबगांव,श्रीनगर,आदिबद्री,द्वारहाट,रानीखेत,नैनीताल,किच्छा,बनबसा,रुद्रपुर,काशीपुर,धामपुर,
नजीबाबाद हरिद्वार जैसे स्थानों से होते हुए 17 जुलाई 2023 को देहरादून में माननीय राज्यपाल ने फ्लैग इन किया। भारत चीन सीमा परिस्थिति गांव जादूंग, उत्तरकाशी से इस रैली का शुभारंभ हुआ था। यह रैली उत्तराखंड राज्य के 11 जिलों का भ्रमण कर रही है।इस अवसर पर अभियान दल का नेतृत्व एनआईएम उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया तथा उप प्रधानाचार्य मेजर देवल बाजपेई द्वारा किया जा रहा है और इस अभियान में संस्थान के 3 इंस्ट्रक्टर्स राकेश राणा, दीप बहादुर शाही और सौरव रौतेला भी शामिल हैं।
इस अवसर पर किरन पंवार,उषा जोशी,अनिता राणा,शकुंतला गुसाईं,याशिका, हेमराज,पारस, संयंम्, पृथ्वीराज,अंकित, दुर्गेश,मनीष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *