सहारनपुर। महानगर में चाइनीज प्लास्टिक मान्झा धड़ल्ले से बिक रहा है। प्रसासन ने अभी तक इसके खिलाफ कोई अभियान नही छेड़ा। और मांजे की वजह से कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं। उसके बाद भी कोई कारवाई नही की जा रही है।
इसका सबसे बड़ा खेल पतंग बाज़ार लक्खी गेट पुरानी मंडी व लोहनी सराय मेंं चल रहा हैं जहाँ से छोटे व्यापारी मांझे क़ा गट्टू तौल कें हिसाब से लाते हैं व अपने मोहल्ले मेंं 90 रूपए प्रति रील कें हिसाब से बेच रहें हैं सूत्रों से मिली जानकारी कें मुताबिक नगर कोतवाली कें पुरानी चुंगी से नुमाइश केम्प बेरी बाग जैलचुंगी आदि अनेक स्थानों पर मांजे का कारोबार चल रहा है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता