उत्तरकाशी कूड़े को लेकर इनदिनों शियाशी सरगर्मी तेज होगई है। उत्तरकाशी नगर में स्थानीय जनता के बीच कूड़े की नाराजगी खूब देखी जारही है। वहीं इस कूड़े का समाधान करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। साथ ही अध्यक्ष पालिका ने शहरी विकास मंत्री के सचिव विनोद सुमन से मुलाकात कर कूड़े की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने काबीना मंत्री सुबोध उनियाल से कहा कि उत्तरकाशी नगर में कूडे की समस्या के चलते भारी समस्या देखी जारही है। लोगों में गर्मी के साथ कूड़े की सड़ने की बदबू से स्थानीय जनों का रहना दुशवार होरहा है। इस कूड़े से पिछले 4 वर्षों से सबसे ज्यादा प्रभावित जोशियाड़ा, अम्बेडकर बस्ती, ज्ञानसू आदि स्थानों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस कूड़े से नगर में महामारी फैलने के साथ एक अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिल रही है। उत्तरकाशी नगर गंगा मईया का प्रथम पड़ाव है, जहां लोग यात्रा त्यौहार के दौरान स्नान हेतु आते है किंतु यहां कूड़े के ढेर से लोगों की आस्था पर भारी कुठाराघात देखने को मिलरहा है। कूड़े के अंबार को देख लोगों में अव्यवस्था का संदेश यात्रियों व स्थानीयजनों के बीच देखने को मिल रहा है। इस कूड़े का समय रहते निस्तारण होना अतिआवश्यक है, वही इस मुलाकात को लेकर वनमंत्री सुबोध उनियाल ने पालिका अध्यक्ष को आश्वासित कर कहा कि अति शीघ्र इस ओर कार्य कर सरकार से इस समस्या पर बैठक करेंगे जिससे कूड़े की समस्या से उत्तरकाशी नगर को निजात दिलाई जासके, साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग नगरवासी पूर्ण रूप से वर्जित रखें ताकि कूड़े की संख्या में अधिक बृद्धि न हो। वही शहरी विकास सचिव ने कूड़े को लेकर उत्तरकाशी नगर आने की बात कही जिससे कूड़े की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर इसे दूर किया जासके।