देहरादून–आज श्री गुरु राम राय महाविद्यालय तथा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सक्षम छात्र संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें वरिष्ठ छात्र नेता शुभम बंसल, सूरज नेगी, विश्वनाथ बुड़ाकोटी, मनमोहन सिंह, नरेंद्र राणा व उनके साथियों द्वारा सभी छात्रों को मतदान करने की अपील की ओर साथ ही उन्हें उनके मत की कितनी अहमियत है ये भी बताया।
जिन छात्रों की उम्र अभी 18 नही हुई या मतदान की सूची में जिनका नाम नही है उन्हें यह सुझाव दिया कि अपने आस पास के बुजुर्ग, असहाय व्यक्तियों को मतदान केंद्र तक लेके जाने व आने में सहायता करें ओर अधिक से अधिक मतदान करवाके देश को एक अच्छा नेता अपने मत से दें।