महिला तकनीकी संस्थान सुद्धोंवाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देहरादून :- आज दिनांक 8/03/2019 को महिला तकनीकी संस्थान सुद्धोंवाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आरंभ पदम श्री डॉक्टर आरके जैन, चिकित्सा संघ देहरादून के अध्यक्ष डॉ बीएस जज, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन एस चौधरी एवं कैन फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ सुनीता प्रभाकर तथा संस्थान के निदेशक डॉक्टर अलकनंदा अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम में पदम श्री डॉक्टर आरके जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला स्वास्थ्य से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की तथा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया तथा उसके उपरांत चिकित्सा संघ देहरादून के अध्यक्ष डॉ बीएस जज द्वारा त्वचा एवं महिला स्वास्थ्य संबंधी तथ्यों पर गहनता से प्रकाश डालाएवं प्रेरणादायक व्याख्यान दीया।

उसके उपरांत कैन फाउंडेशन द्वारा संस्थान की छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वकाथोन दौड का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की पट्टिकाओं को साथ लेकर सुद्धोवाला क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की महिलाओं को महिला स्वास्थ्य संबंधी व अन्य बीमारियों के संबंध में जागरूक किया।

इस दौड़ का शुभारंभ पदम श्री डॉक्टर आरके जैन कुलपति डॉ एन एस चौधरी व संस्थान के निदेशक डॉक्टर अलकनंदा अशोक द्वारा झंडी दिखाकर किया गया उसके उपरांत संस्थान की छात्राओं की चिकित्सीय जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की छात्राओं का निशुल्क परीक्षण देहरादून के कई नामी डॉक्टरों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की छात्राओं द्वारा कई प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, वाद विवाद, नुक्कड़ नाटक व अन्य में प्रतिभागीता की । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान के निदेशक डॉ अलकनंदा अशोक द्वारा आयोजक समिति के समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में श्रीमती मुक्ता जुकारिया, श्री केसी मिश्रा, श्री लोहित जैन, डॉक्टर नवरत्न कौशिक डॉक्टर नीता आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *