थाना मंडी पुलिस को मित्र पुलिस बनाने की प्रेमवीर राणा के कवायद शुरू – लिखित परीक्षा के माध्यम से विवेक परखेंगे ओर श्रेष्ठ आने पर करेंगे पुरुस्कृत

सहारनपुर : थाना मंडी प्रांगण में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने मुख्य आरक्षी एवम आरक्षी तथा ऑफिस स्टाफ को अपराधों पर नियंत्रण तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने तथा जन सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया – जिसमें मुख्य रूप से अपराध रोकथाम के उपाय जनता तथा पुलिस के बीच अविश्वास की खाई को कैसे कम किया जाए – इसी के साथ लोकतंत्र में पुलिस की भूमिका तथा समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर कैसे रोक लगे – घरेलू हिंसा आदि महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए – परीक्षा का समय दो घंटे रखा गया – जिसके परिणाम एक सप्ताह बाद आएगा -परीक्षा प्रथम – सेकंड एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा – थाना मंडी परिसर में उक्त दृश्य को देख जहां क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति विशेष भाव भी देखने को मिला है – वही कुछ लोग इसे उत्तराखंड राज्य की भांति सहारनपुर को भी “मित्र पुलिस” का रूप देने में उक्त परीक्षा रूपी प्रक्रिया को देखा जा रहा है।

रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *