उत्तरकाशी। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं काशी विश्वनाथ उत्तरकाशी के मंहत अजय पुरी को रूद्रप्रयाग जिले में आयोजित होने वाले द्वादशी मेले में केदार घाटी सम्मान से सम्मानित किया गया। त्रियुगीनारायण मेला एवं जनहित विकास समिति की ओर से उन्हें यह सम्मान गत बुधवार को संस्कृति व पर्यटन विकास के कार्यक्रमों को विश्व पटल पर पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया।
त्रियुगीनारायण मेला एवं जनहित विकास समिति की ओर से तीन द्विवसीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन किया गया। मेले के सामापन दिवस पर मेला समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तरकाशी जिले से स्थानीय लोक संस्कृति, पारंपरिक पर्व एवं त्यौहार के संरक्षण उनके संवर्द्धन के साथ ही पर्यटन विकास की गतिविधियों को बढ़ाने के क्षेत्र में कार्य करने वाले बाड़ाहाट निवासी अजय पुरी को ‘केदार घाटी’ सम्मान से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान मेले के अध्यक्ष दिवाकर गौरौला, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल,मनोज रावत, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, यूट्यूबर प्रियंका तिवारी,जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा,गणेश राणा , योगेंद्र तिवारी, मीनाक्षी घिल्डियाल,पहाड़ी स्टोर के संस्थापक रमन शैली, सुरेंद्र गंगाडी, नीलम पुरी, अभिज्ञान पुरी आदि उपस्थित थे।